सुकमा जिले में 18 से 44 आयु वर्ष के युवाओं के टीकाकरण प्रारंभ… उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया शुभारंभ

सुकमा 02 मई 2021/ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार आज से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो गया है, जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले, अंत्योदय व प्राथमिकता राशन कार्डधारियों का वैक्सिनेशन किया जाएगा। जिले में आज 02 मई से कोविड टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ हुआ। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केरलापाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण का शुभारंभ किया। उन्होंने टीका लगवाने आए लाभार्थियों का स्वागत किया एवं उनका कुशलक्षेम भी पूछा।

टीकाकरण के लिए किया प्रोत्साहित

मंत्री लखमा ने टीकाकरण केन्द्र पर कोविड टीके का पहला डोज लगवाने आए व्यक्तियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के गरीब परिवारों के प्रति संवेदनशील हैं, अतः शासन की निःशुल्क टीकाकरण योजना का शत प्रतिशत लाभ लें। कोरोना टीके से संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, इसलिए बिना डरे पूर्ण विश्वास से टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि सुकमा जिले में आज से 18 से 44 आयु वर्ष के अंत्योदय राशनकार्ड धारी परिवार के पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण का प्रारंभ किया जा रहा है। इसके पश्चात् चरणबद्ध तरीके से बीपीएल एवं एपीएल, सामान्य राशनकार्ड धारी परिवारों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारियों के 18 से 45 वर्ष के हितग्राहियों से अनिवार्य रूप से अपना वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रथम दिवस 06 केन्द्रों में हुआ टीकाकरण

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपीबी बांसोड ने बताया की टीकाकरण के पहले दिवस जिले के कुल 06 टीकाकरण केंद्रों में 18 से 44 उम्र के लोंगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें सुकमा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत केरलापाल, गादीरास, विकासखण्ड छिन्दगढ़ के ग्राम पंचायत राजामुण्डा एवं मारेंगा तथा कोण्टा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत इंजरम एवं एर्राबोर के युवाओं का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर विनीत नंदनवार, सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर, एसडीएम नभ एल स्माईल, ग्राम पंचायत केरलापाल की सरपंच एवं जनप्रतिनिधीगण एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा : उपेंद्र नायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *