सड़कों पर छोड़ी गई गायों पर पशुपालकों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई – सभापति संग्राम सिंह राणा

नगर निगम का विशेष अभियान — आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने की तैयारी

नगर पालिका निगम जगदलपुर के महापौर श्री संजय पांडे के मार्गदर्शन में गौ माता की सुरक्षा हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। हाल के दिनों में शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं, विशेषकर गायों की बढ़ती संख्या को लेकर नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में चिंता देखी जा रही है।

इस संबंध में राजस्व सभापति श्री संग्राम सिंह राणा ने कहा:

“सड़कों पर जानवरों को छोड़ना केवल यातायात के लिए खतरा नहीं है, बल्कि यह पशुओं के प्रति अमानवीय व्यवहार भी है। नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे जानवरों को शीघ्र गौशालाओं में पहुंचाया जाए।”

राणा ने यह भी स्पष्ट किया कि जो पशुपालक जानबूझकर गायों को सड़कों पर छोड़ते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित निगरानी रखें और आवश्यक होने पर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही करें।

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री प्रवीण वर्मा ने जानकारी दी कि:

“एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत सड़कों पर घूम रही गायों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा। उनके लिए चारा-पानी की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी।”

नगर निगम की यह पहल न केवल पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि यातायात को भी सुरक्षित और सुगम बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *