
“महिलाएं भी समाज में योगदान देकर एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनें” — लाईबा चामड़िया
जगदलपुर। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब जगदलपुर द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए पार्टी मेकअप एवं ग्रूमिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
यह वर्कशॉप 22 जुलाई को शाम 4 बजे से 6 बजे तक होटल अविनाश इंटरनेशनल के कलिंगा हॉल में आयोजित की जाएगी। वर्कशॉप की विशेषता यह होगी कि इसमें जगदलपुर की प्रसिद्ध ब्यूटीशियन पूजा भाटिया द्वारा लाइव डेमो के माध्यम से पार्टी मेकअप और ग्रूमिंग की संपूर्ण जानकारी प्रतिभागियों को दी जाएगी।
क्लब सचिव प्रीती आज़ाद ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का पंजीयन सीमित रहेगा और यह 21 जुलाई तक खुला रहेगा। पंजीयन शुल्क मात्र ₹499 रखा गया है, जिसमें प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही, कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों के लिए हाई-टी की व्यवस्था भी की गई है। इच्छुक महिलाएं अधिक जानकारी हेतु 9174477922 अथवा 7987622708 पर संपर्क कर सकती हैं।
क्लब अध्यक्ष लाईबा चामड़िया ने बताया कि इस वर्कशॉप का मकसद महिलाओं को स्किल आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर और समाज के प्रति जागरूक बनाना है।
“हमारा लक्ष्य है कि महिलाएं आत्मविश्वास के साथ न केवल स्वयं को सशक्त करें, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।”
इनरव्हील क्लब जगदलपुर द्वारा यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनने और समाज में पहचान बनाने का अवसर प्रदान करता है।