
रायपुर, 27 जुलाई 2025 — श्रावण मास के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक भोरमदेव धाम में श्रद्धा और भक्ति का महासंगम देखने को मिलेगा, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय स्वयं कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे।
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और श्री अरुण साव भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब मुख्यमंत्री श्री साय सावन सोमवार को श्रद्धालुओं के बीच पहुँचकर भक्ति और सनातन आस्था के प्रतीकों का सम्मान कर रहे हैं।
कांवड़ियों के स्वागत में होगी व्यापक व्यवस्था
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, भोजन, विश्राम, पार्किंग, मार्गदर्शन और प्राथमिक चिकित्सा जैसी समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा, भजन संध्या, और स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
भोरमदेव धाम, जिसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है, सावन के इस विशेष दिन पर आस्था के केंद्र के रूप में देशभर के श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली और अमरकंटक से हजारों कांवड़िए माँ नर्मदा के जल के साथ पैदल यात्रा करते हुए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने भोरमदेव मंदिर पहुँचते हैं।
सरकार की आस्था और श्रद्धालुओं के प्रति प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि सरकार की लोक आस्था, सनातन परंपरा और श्रद्धालुओं के प्रति सम्मान भाव का सजीव प्रतीक है। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होगा, बल्कि प्रशासनिक सक्रियता और सामाजिक सहभागिता का भी अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा।