
सुकमा, 4 जुलाई 2025 – उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज सुकमा जिले के पुनर्वास केन्द्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाकात कर सीधे संवाद किया और उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनर्वास केन्द्र में निवासरत सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज तत्परता से उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे राज्य और केंद्र की सभी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
श्री शर्मा ने कहा कि पुनर्वास केन्द्रों को सांस्कृतिक, खेलकूद और मनोरंजन गतिविधियों से जोड़कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाए। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को न केवल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए भी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में यहां राजमिस्त्री, कृषि उद्यमी एवं अन्य कौशल विकास प्रशिक्षण चल रहे हैं, जिससे वे स्थायी आजीविका अर्जित कर सकें।

पुनर्वास केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भारत माता की जय घोष के साथ उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और शासन की पुनर्वास नीति की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में वे गुमराह थे, लेकिन आज उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था और सामाजिक जीवन का सही अर्थ समझ में आया है।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को एक्सपोजर विजिट के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को रायपुर, जगदलपुर जैसे शहरों की यात्रा कराने, देशभक्ति फिल्में दिखाने, साक्षरता अभियान चलाने और नियमित आमदनी के स्रोत विकसित करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पंचायत सचिव श्री भीम सिंह, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आईजी श्री पी. सुंदरराज, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, श्री हुंगाराम मरकाम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।