

रायपुर, 4 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर अंचल की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के पावन मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने साष्टांग दंडवत प्रणाम कर देवी से प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी का मंदिर न सिर्फ बस्तर की आस्था का केंद्र है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का भी प्रतीक है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मंदिर परिसर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा संपन्न की और मां के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा-अर्चना के पश्चात श्री शर्मा ने कहा, “मां दंतेश्वरी बस्तरवासियों की आराध्य देवी हैं। आज उनके चरणों में शीश झुकाकर मैंने पूरे प्रदेश के कल्याण, खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना की है। मुझे विश्वास है कि मां का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहेगा।”
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मंदिर परिसर में उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल आध्यात्मिक महत्व का रहा, बल्कि बस्तर अंचल की सांस्कृतिक पहचान और परंपराओं से उनका जुड़ाव भी दर्शाता है।