सिंगापुर में रची जा रही कर्नाटक की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश – डीके शिवकुमार

फाइल फोटो : डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से विजय हासिल कर अपनी सरकार बनाई जो बने हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन अब इस सरकार को भी गिराने की साजिश रची जा रही है, वो भी सिंगापुर से,ये बात कांग्रेस के ही नेता की तरफ से सामने आ रही है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला था और सिद्धारमैया सीएम बने थे. सीएम पद की रेस में पिछड़ने के बाद डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के पद से संतोष करना पड़ा था.

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का विपक्ष पर गंभीर आरोप


डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए साजिश रची जा रही है इसके लिए उन्होंने इशारों ही इशारों में भाजपा को लिए इसके लिए दोषी ठहराया. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब डीके शिवकुमार से पूछा गया कि क्या कर्नाटक सरकार को गिराने की कोई साजिश रची जा रही है तो उन्होंने कहा- “हम भी देखेंगे, हमारे पास भी कुछ सूचना है, यह योजना सिंगापुर में बनाई गई है क्योंकि यह संदेह है कि अगर इसे बेंगलुरु में क्रियान्वित किया जाएगा तो यह योजना सामने आ जाएगी. यह उनकी रणनीति है, बेंगलुरु में कुछ करने के बजाय, वे यह सब बाहर ही कर रहे हैं।”

डीके शिवकुमार के दावे पर मंत्री का समर्थन…

राज्य के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरेगौड़ा ने शिवकुमार के दावे का समर्थन किया है . उन्होंने कहा- “भाजपा ने कई निर्वाचित सरकारें गिरायी हैं. इस पृष्ठभूमि में हमें सावधान रहना होगा. उन्हें (भाजपा को) अच्छे -बुरे का अहसास नहीं है. उन्होंने जो भी अलोकतांत्रिक गतिविधियां की हैं, वे सभी हमारे सामने हैं और उपमुख्यमंत्री का भी यही मतलब रहा होगा. उनके पास जरूरी कोई और सूचना हो सकती है.”

आखिर शिव कुमार के दावे का सिंगापुर कनेक्शन क्या है

दरअसल जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी इन दिनों सिंगापुर में हैं. जेडीएस कभी कांग्रेस के साथ थी और कुमारस्वामी कांग्रेस के सहयोग से ही सीएम बने थे, लेकिन इन दिनों वो कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. भाजपा के साथ उनकी नजदीकी भी दिख रही है. शायद यही कारण है कि शिवकुमार, सिंगापुर का जिक्र कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *