• 24×7 सेवा | पहचान गोपनीय | राष्ट्रहित में सहभागिता करें

रायपुर, 24 जून 2025।
प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर पुलिस विभाग ने टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-233-1905 जारी किया है, जो 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन कार्यरत रहेगा।
यह हेल्पलाइन उन नागरिकों के लिए है जो अपने क्षेत्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों या संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी देना चाहते हैं। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि लोग निडर होकर देश की सुरक्षा में सहयोग कर सकें।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान:
“देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार छत्तीसगढ़ को अवैध घुसपैठ और आपराधिक गतिविधियों से मुक्त रखने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। यह हेल्पलाइन आम नागरिकों को एक सुरक्षित और प्रभावी माध्यम प्रदान करती है, जिससे वे देशहित में अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।”
पुलिस विभाग को निर्देश:
हर प्राप्त सूचना की गंभीरता से जांच की जाएगी।
निर्दोष नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
अभियान को जन-जागरूकता के माध्यम से जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
नागरिकों से अपील:
आपके आसपास कोई व्यक्ति, गतिविधि या ठिकाना संदिग्ध प्रतीत हो, तो तत्काल टोल फ्री नम्बर 1800-233-1905 पर संपर्क करें।
यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि छत्तीसगढ़ को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सशक्त बनाएं।