
• “कड़ी मेहनत और अनुशासन की मिसाल बना बस्तर का लाल”
• नीट परीक्षा 2025 में जगदलपुर के निशांत भट्ट ने 568 अंक के साथ पाई 5818वीं ऑल इंडिया रैंक
20 जून 2025
जगदलपुर, बस्तर (छत्तीसगढ़ )
बस्तर की प्रतिभा एक बार फिर देशभर में चमकी है। निशांत भट्ट, जो कि जगदलपुर निवासी हैं, ने इस वर्ष NEET-UG 2025 में 720 में से 568 अंक अर्जित करते हुए All India Rank (AIR) 5818 प्राप्त की है। यह सफलता बस्तर के लिए गौरव का विषय है।
शैक्षणिक यात्रा:
निशांत ने अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, रिसाली (भिलाई) से पूरी की। नीट की कठिन प्रतिस्पर्धा के लिए उन्होंने भिलाई के ही एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
पारिवारिक पृष्ठभूमि:
वे जगदलपुर के प्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉ. कृष्णमूर्ति और समाजसेवा से जुड़ी इनर व्हील क्लब की सक्रिय सदस्य श्रीमती दिव्यश्री के सुपुत्र हैं। निशांत का पालन-पोषण एक शिक्षित और सेवा-भावी वातावरण में हुआ, जिसने उन्हें जीवन में लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा दी।
निशांत का कहना है:
“मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता, शिक्षकों और नियमित समय प्रबंधन को जाता है। मेरा सपना एक अच्छा डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है।”
बस्तर के युवाओं के लिए प्रेरणा:
निशांत की यह सफलता न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह बस्तर के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा बनकर उभरी है – कि समर्पण और लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है, चाहे आप देश के किसी भी कोने से क्यों न हों।