
कांकेर, 30 जून 2025
जिले में आयोजित एक गरिमामय समारोह में कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर ने सेवानिवृत्त हो रहे 10 शासकीय कर्मचारियों को पेंशन प्राधिकृत पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शासन की नई पहल के तहत अब कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन प्राधिकृत पत्र प्रदान किया जा रहा है। यह प्रक्रिया न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देती है, बल्कि सेवाकाल समाप्ति पर कर्मचारियों को मानसिक शांति भी प्रदान करती है। उन्होंने इस कार्य को समय पर संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले जिला कोषालय अधिकारी एवं संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों की विशेष सराहना की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री नीलेश ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्षों की सेवा के बाद जब कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी कार्यमुक्त होता है, तब उसकी भावनाओं का सम्मान करना प्रशासनिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर जितेंद्र कुर्रे, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल , खंड शिक्षा अधिकारी चारामा केशव साहू, सहायक कोषालय अधिकारी संगीता कावड़े उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को स्मरण किया।