“योग स्वस्थ समाज का आधार है, इसे जीवन का हिस्सा बनाएं” – वनमंत्री केदार कश्यप

“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर नारायणपुर में भव्य आयोजन

नारायणपुर, 21 जून 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर नारायणपुर जिले में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर बायोडायवर्सिटी पार्क में भव्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता, कौशल विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सुबह 7 से 8 बजे तक चले योगाभ्यास सत्र में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली छात्रों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के वाचन से हुई।

योग: केवल व्यायाम नहीं, जीवन जीने की वैज्ञानिक पद्धति

मंत्री श्री कश्यप ने अपने संबोधन में कहा, “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से वैश्विक पहचान मिली है। यह केवल आसन या व्यायाम नहीं बल्कि शरीर, मन और आत्मा का संतुलन है।” उन्होंने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर स्वस्थ, स्वच्छ और व्यसनमुक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनने की अपील की।

उन्होंने महर्षि पतंजलि द्वारा बताए गए अष्टांग योग – यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि – की व्याख्या करते हुए बताया कि योग जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन और कुशलता प्रदान करता है। “योग कर्मसु कौशलम्” का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कार्य में कुशलता भी योग का ही स्वरूप है।

योग अभ्यास एवं जागरूकता

प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा उपस्थितजनों को ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, हलासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि योग व प्राणायाम कराए गए। हर आसन के लाभ भी विस्तार से बताए गए, जिससे लोगों में योग के प्रति जागरूकता और विश्वास बढ़ा।

योग संकल्प और पौधरोपण का संदेश

योग सत्र के अंत में वनमंत्री श्री कश्यप ने सभी को योग संकल्प की शपथ दिलाई। इसके पश्चात बायोडायवर्सिटी पार्क में कटहल के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी पौधारोपण में भाग लिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री इंद्रप्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री रूपसाय सलाम, श्रीमती संध्या पवार, श्री गौतम एस. गोलचा, श्री प्रताप मंडावी, कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, डीएफओ श्री शशिगानंदन के., सीईओ जिला पंचायत सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम श्री गौतमचंद पाटिल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *