
दिनांक: 18 जून 2025
स्थान: जिला पंचायत सभाकक्ष, सुकमा
रिपोर्ट: संवाददाता, सुकमा लाइव
सुकमा: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव सुश्री निहारिका बारिक सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में “नियद नेल्लानार योजना” सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की गहन समीक्षा की।
बैठक में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, डैशबोर्ड अपडेट, और गुणवत्ता नियंत्रण जैसे बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुंचे, इसमें कोई लापरवाही न हो।
🏠 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
- शेष अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
- हितग्राहियों को दस्तावेज़ समय पर उपलब्ध कराने पर बल
- पात्र व्यक्तियों की पहचान कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की बात
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि पीएम आवास और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के तहत पूर्ण, अपूर्ण एवं स्वीकृत आवासों की निगरानी निरंतर की जा रही है।
🚽 स्वच्छ भारत मिशन (SBM)
- व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की धीमी गति पर असंतोष
- निर्माण की गुणवत्ता और जन-जागरूकता बढ़ाने पर जोर
🛠️ मनरेगा, SRLM और पशुपालन
- मनरेगा के समतलीकरण कार्यों को जीआईओ टैगिंग से जोड़ने के निर्देश
- राज्य आजीविका मिशन, पशुपालन, डिजिटल ग्राम पंचायत, ईयर बुक अपडेट, और पंचायत भवनों की GIS टैगिंग पर भी हुई विस्तृत समीक्षा
🌾 नियद नेल्लानार योजना: 100% लाभ पहुंचाने के निर्देश
- किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान निधि, बीज वितरण और अन्य योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ
- अधिकारियों को सख्त निर्देश: “एक भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे”
👥 पंचायत प्रमुखों व हितग्राहियों से मुलाकात
प्रमुख सचिव ने पंचायत प्रतिनिधियों और योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा —
“योजनाओं की सफलता जनभागीदारी से ही संभव है। प्रशासन व जनता मिलकर विकास की दिशा में आगे बढ़ें।”
👤 बैठक में मौजूद अधिकारी
- श्री तारण प्रकाश सिन्हा, आयुक्त – महात्मा गांधी नरेगा
- श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, संचालक – पंचायत संचालनालय
- श्रीमती जयश्री जैन, मिशन संचालक – SRLM एवं SBM
- श्री देवेश कुमार ध्रुव, कलेक्टर, सुकमा
- श्रीमती नम्रता जैन, सीईओ जिला पंचायत
- सर्व जनपद सीईओ एवं विभागीय प्रतिनिधि