बिजली के तार के संपर्क में आए सहायक राजस्व निरीक्षक संतोष बघेल, खतरे से बाहर


📍 जगदलपुर, छत्तीसगढ़ | दिनांक: 11/06/25

नगर पालिका निगम जगदलपुर के सहायक राजस्व निरीक्षक संतोष बघेल मंगलवार को उस समय झुलस गए जब वे विजयवार्ड स्थित कृष्ण मंदिर स्कूल के पीछे एक मकान की छत पर आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों की मापजोख कर रहे थे। इस दौरान उनका संपर्क ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों से हो गया।

घायल अवस्था में उन्हें तुरंत महारानी अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।


अस्पताल में अधिकारी पहुँचे

घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा, निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा और राजस्व अधिकारी विनय श्रीवास्तव अस्पताल पहुँचे और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।


महापौर संजय पांडे का बयान

“मैं संतोष बघेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। नगर पालिका निगम हमारा परिवार है — और उन्हें हरसंभव बेहतर उपचार दिलाया जाएगा।”
संजय पांडे, महापौर, जगदलपुर

राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा:

“हमारे कर्मचारी भारी बरसात में भी दिन-रात कार्य कर रहे हैं। मापजोख कार्य नगर निगम की टीम मिलकर कर रही है। मैं सहायक राजस्व निरीक्षक लोकेश यादव का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने त्वरित निर्णय लेकर संतोष को अस्पताल पहुँचाया और बेहतर इलाज सुनिश्चित किया।”


सहायक निरीक्षक संतोष बघेल की सेवा पृष्ठभूमि

  • अनुकंपा नियुक्ति के तहत करीब 1 वर्ष पूर्व नगर निगम में शामिल हुए।
  • कार्य में सक्रिय और समर्पित कर्मचारी माने जाते हैं।

अस्पताल पहुंचने वालों में तेजबहादुर नेगी, नागेंद्र रणदेवे, हृदयानन्द मिश्रा सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *