
📍 जगदलपुर | बस्तर
छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल को विकास की नई गति देने वाली एक अहम योजना को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (नया NH-30) पर स्थित केशकाल बाईपास को फोर लेन में अपग्रेड करने के लिए 307.96 करोड़ रुपये की स्वीकृति केंद्र सरकार ने प्रदान की है। यह सड़क परियोजना 11.380 किलोमीटर लंबाई में पेव्ड शोल्डर मानक के अनुसार निर्मित होगी।
मंत्री केदार कश्यप ने जताया आभार
प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते बस्तर निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है।
“यह सड़क परियोजना बस्तर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, यात्रा समय घटेगा, दुर्घटनाएं कम होंगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।”
— केदार कश्यप, वन मंत्री, छत्तीसगढ़

परियोजना के लाभ
- ✅ यातायात होगा सुगम और सुरक्षित
- ✅ दुर्घटनाओं की संभावना में कमी
- ✅ व्यापार और वाणिज्य को मिलेगा बढ़ावा
- ✅ पर्यावरणीय प्रदूषण में आएगी कमी
- ✅ शहरों में ट्रैफिक दबाव कम होगा
केदार कश्यप ने बताया कि खासकर केशकाल घाट जैसे चुनौतीपूर्ण खंड में यह बाईपास भीड़-भाड़ से मुक्ति दिलाते हुए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। इससे भारी वाहनों को शहरी सड़कों से हटाया जा सकेगा, जिससे पैदल चलने वालों और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
🔗 बस्तर में चल रही अन्य परियोजनाओं और विकास योजनाओं पर हमारी टीम की रिपोर्ट जल्द…
रिपोर्ट: एस डी ठाकुर | अपडेट: 16 जून 2025