चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़
नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा जिसकी शुरुआत 3 मई से हुई थी और 4 मई को पुरे देश को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मिडिया पर वाइरल हो रहा है यह देश के लिए बहुत ही घृणित और शर्मनाक घटना है पर महिलाओं के सम्मान का दंभ भरने वाली डबल इंजन सरकार की नाकामी ने पुरे देश को विश्व पटल पर शर्मसार कर दिया है.
इस शर्मनाक कृत्य से नाराज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मणिपुर सरकार को निर्देश दिया है कि घटना के जिम्मेदारों पर तत्काल एक्शन लें. उनके खिलाफ जो भी कार्रवाई हो, उसके बारे में कोर्ट को पूरी जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा है कि दोनों महिलाओं के साथ जो हुआ,वह पूरी तरह अस्वीकार्य है, सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करे. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि हम सरकार को थोड़ा समय दे रहे हैं. अगर आगे जमीन पर कुछ नहीं होता है तो हम खुद कार्रवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सांप्रदायिक टकराव के क्षेत्र में महिलाओं को किसी चीज की तरह इस्तेमाल करना संविधान का उल्लंघन है.