सुकमा. प्रदेश में कोविड टीकाकरण के तृतीय चरण के तहत 18 से 44 आयु वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। सुकमा जिले में यह टीकाकरण अभियान 02 मई से प्रारंभ होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार इस टीकाकरण अभियान में सर्वप्रथम जिले के अंत्योदय कार्डधारी अतिगरीब परिवार के 18 से 44 आयु वर्ष के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। तृतीय चरण के टीकाकरण के तहत प्राथमिक स्तर पर अंत्योदय कार्डधारी हितग्राहियों को प्राथमिकता दी गई है। इसके उपरांत बीपीएल कार्डधारी और अंत में अन्य कार्डधारी परिवार के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण हेतु हितग्राही अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड अवश्य लाएं।
02 मई 2021 से सुकमा जिले में प्रारंभ हो रहे इस अभियान के तहत प्रथम दिवस 02 मई रविवार को सुकमा विकासखंड के ग्राम पंचायत गादीरास एवं केरलापाल के ग्रामीणों का टीकाकरण किया जाएगा। छिंदगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मारेंगा तथा राजामुंडा तथा कोंटा विकासखंड के ग्राम पंचायत इंजरम एवं एर्राबोर के ग्रामीणों का टीकाकरण किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा – उपेंद्र नायक