
News Edition 24 Desk: देश के जानें-मानें पत्रकार और आजतक न्यूज़ चैनल के एंकर रोहित सरदाना का कल निधन हो गया है, बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से सरदाना का निधन हो गया, इसके अलावा वो कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे. अपने बेबाक अंदाज के लिए विख्यात रोहित सरदाना लम्बे समय से टीवी मीडिया का प्रमुख चेहरा रहे. रोहित सरदाना के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
42 वर्षीय रोहित सरदना के निधन के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने ट्वीट कर कहा कि मेट्रो अस्पताल, नोयडा के डॉक्टरों की गलती से रोहित सरदाना की मृत्यु हुई है। उन्होंने लिखा, इस अस्पताल पर 2018 में भी मरीजों से चीटिंग की FIR हुई थी।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, रोहित सरदाना को डॉ तलवार द्वारा इलाज किया जाना था वह वहां मौजूद नहीं थे। रोहित की पत्नी सुबह तक डॉ पुरुषोत्तम लाल को फोन करती रहीं पर उन्होंने फोन नही उठाया। स्टेराइड मॉनिटरिंग में देना था लंग इन्फैक्शन के लिए परन्तु मॉनिटरिंग ही नहीं की किसी डॉक्टर नें।
बताया जा रहा है कि रोहित सरदाना रिकवर हो चुके थे, मेट्रो हॉस्पिटल, नोयडा को मेडिकल बुलेटिन जारी करके बताना चाहिए कि कैसे रिकवर हो चुके रोहित की अचानक हृदय गति रुक गयी और किन परिस्थितियों में उन्हें ICU में रखना पड़ा।

वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ। वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुँची है।उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ॐ शान्ति!

Best Hindi news