सुकमा . कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना, घर से बाहर ना निकलना, सामाजिक दूरी का पालन और शासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही कोविड संक्रमण की रोकथाम में कोविड का टीका अत्यंत महत्वपूर्ण है। टीकाकरण से कोविड संक्रमण की संभावना बहुत कम हो जाती है।
आज सुकमा तहसीलदार प्यारेलाल नाग एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डीपेश चंद्राकर ने ग्राम बुड़दी के ग्रामीणों का टीकाकरण संबंधी शंकाओं का समाधान किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को टीकाकरण से होने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने बताया की टीका नहीं लगाने पर संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है वहीं टीकाकरण पश्चात संक्रमण का खतरा तो कम होता ही है इसके साथ संक्रमण की गंभीरता भी निम्न हो जाती है। उन्होंने ग्रामीणों को बिना डर भावना के निर्भीक होकर टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान गांव के सरपंच, सचिव, मितानिन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा : उपेंद्र नायक