तमाशा बंद करो वरना हो जाएगा ‘राड़ा’.. मनसे ने दी फिल्म इंडस्ट्री को कड़ी चेतावनी…

सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है पाकिस्तान से आई सीमा सोशल मीडिया मे सुर्खियों में बनी हुई है कहीं से आलोचना तो कहीं से उन्हें ऑफर भी मिल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर बात करें तो गुजरात की एक कंपनी ने सीमा और सचिन को प्रतिमाह 50 हजार की तनख्वाह का ऑफर दिया वहीं बॉलीवुड की बात करें तो सीमा को फिल्म का भी ऑफर मिल गया लेकिन इस मामले में अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की एंट्री हो गई है. मनसे की ओर से सख्त लहजे में कहा गया है कि ये तमाशा बंद करो. हमारी बात नहीं मानी तो ‘राड़ा’ यानी बवाल हो जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान से नेपाल के जरिए भारत आने वाली सीमा हैदर लगातार चर्चा में है. हाल में सीमा को एक फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ ऑफर हुई है.

मामले को लेकर राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने सीमा के बॉलीवुड में एंट्री का कड़ा विरोध किया है. मनसे के महासचिव और महाराष्ट्र नवनिर्माण फिल्म कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने चेताया है कि अगर किसी भी प्रोड्यूसर ने सीमा को अपनी फिल्म में एक्टिंग का चांस दिया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मनसे का एलान- हमारी बात नहीं मानी तो बवाल होगा


अमेय खोपकर ने कहा है कि राष्ट्रविरोधी फिल्म प्रोड्यूसर्स को आखिर क्यों शर्म नहीं आती? उन्होंने कहा कि हमारी चेतावनी को हल्के में न लें. अगर बात नहीं मानोगे तो राडा हो जाएगा. बता दें कि मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस ने सीमा हैदर को फिल्म में एक्टिंग का ऑफर दिया है.

सीमा और अमित जानी फिल्म प्रोड्यूसर की हुई मुलाकात


बता दें कि अमित जानी ने पाकिस्तानी सीमा हैदर को अपने प्रोडक्शन हाउस ‘जानी फायरफॉक्स’ में एक्टिंग का ऑफर दिया है. जानी ने कुछ महीने पहले मुंबई में ऑफिस खोला है. सीमा हैदर के अलावा वे उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल मर्डर केस पर भी फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘ट्रेलर’ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *