पशुधन विकास विभाग द्वारा बेकयार्ड कुकट पालन योजना के तहत 15 हितग्राहियों को कुकुट 05 हितग्राहियों को शुकर और 05 हितग्राहियों को नर बकरा हेतु 4-4 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया
सुकमा ब्यूरो : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज दिनांक 09.08.2023 को जिला सुकमा, विकासखंड-सुकमा के शबरी आडोटोरियम मे माननीय,श्री कवासी लखमा जी वाणिज्य,कर उद्योग एवं आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा, श्री हरिस एस.कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा छत्तीसगढ़ राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य,जिला पंचायत उपाध्यक्ष,अध्यक्ष नगरपालिका परिषद
अध्यक्ष जनपद पंचायत सुकमा,छिंदगढ़ एवं कोंटा के उपस्थिति मे पशुधन विकास विभाग की आजीविका मुलक योजना के तहत FRA ग्राम राजामुंडा के 30 हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कूट पालन योजना के तहत आर.आई.आर.नस्ल के चूजें,पांच हितग्राहियों को नर बकरा वितरण योजना के तहत उन्नत नस्ल के प्रजनन योग्य नर बकरा क्रय करने हेतु 4000 रूपये का चेक एवं पांच हितग्राहियों को सुकरत्रयी योजनाओं से लाभान्वित कर सामग्रीयों का वितरण किया गया!
इस अवसर पर आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आदिवासी संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विश्व आदिवासी दिवस के दिन को छुट्टी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी छत्तीसगढ़ प्रदेश का स्वाभिमान है जिनके सांस्कृतिक विकास के साथ साथ सामाजिक एवं आर्थिक विकास का सार्थक प्रयास किया जा रहा है, जिसका निश्चित रुप से परिणाम मिल रहें हैं।