सुकमा, 08 अगस्त 2023 : देश की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन कार्यक्रम ’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के रूप में मनाया जाना है। यह कार्यक्रम उन वीरों का सम्मान करने के लिए है, जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना आज त्याग दिया। इन वीरों के सम्मान में प्रदेश की सभी पंचायतों से मिट्टी एकत्र कर कर्तव्य पथ दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक और एक अमृत वाटिका निर्मित कर देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान को सम्मानित किया जाना है।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के सफल आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश कलेक्टर श्री हरिस. एस ने समय सीमा के बैठक में दिए। उन्होंने बताया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन हेतु भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार मनरेगा से स्वीकृति एवं ग्राम पंचायत स्तर, जनपद स्तर, ग्रामीण स्तर पर मिट्टी को एकत्रित करना, पंचायत स्तर से कलशों को जनपद पंचायत स्तर तक लाना, उपरोक्त सारे कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत के चिन्हांकित स्थलों के पास किया जायेगा। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। साथ ही शिलापलकम (शिला पट्टिका) में लेखन हिन्दी भाषा में तैयार किया जायेगा।
आगामी 9 से 15 अगस्त के बीच में स्कूल एवं कॉलेजों में मिट्टी शपथ कराने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी। साथ ही जिला युवा अधिकारी एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन को अभियान से जोड़ते हुए आबंटित कार्य अनुसार कार्यवाही करेंगे।