अब तहसील संबंधी कार्यों के लिए तोंगपाल क्षेत्र वासियों की लम्बी दूरी तय करने की परेशानी खत्म
सुकमा 17 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के 10 नवीन अनुभाग और 25 नई तहसील का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने सुकमा जिले को भी तोंगपाल के रूप में नवीन तहसील की सौगात दी। इसी के साथ अब सुकमा जिले में कुल 5 तहसील हो गए है।
नवीन तहसील के शुभारंभ से तोंगपाल क्षेत्र वासियों को तहसील कार्यालय संबंधी कार्य जैसे नक्शा, खसरा, सीमांकन, बंटवारा, जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाना इत्यादि के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब वे स्थानीय तौर पर इसका निदान पा सकेंगे। तहसील कार्यालय से प्रशासनिक कार्यों का विस्तार भी सुगम रूप से किया जायेगा।
सुकमा जिला संयुक्त कार्यालय के वीसी कक्ष से इस अवसर पर सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बोड्डू राजा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री हरिस. एस, सीईओ जिला पंचायत श्री डीएन कश्यप, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, तहसीलदार श्री प्यारेलाल नाग जुड़े रहे। वहीं तोंगपाल तहसील कार्यालय से जनप्रतिनिधिगण, नायाब तहसीलदार श्री जयेंद्र देवांगन सहित गणमान्य नागरिक गण वर्चुअल रूप से सम्मिलित रहे।