प्रकाश सिंह ठाकुर प्रांतीय अध्यक्ष, मिर्जा फिरोज बेग प्रांतीय महासचिव तथा मुकेश नेताम वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्वाचित…
News Edition 24 : रायपुर स्थित होटल सेलिब्रेशन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ फारेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की आम सभा व निर्वाचन का कार्य संपन्न हुआ.
निर्धारित समयानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी जे. जे. आचार्या, सहायक वनसंरक्षक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवम उदय सिंह ठाकुर, सहायक वनसंरक्षक डी. के. मेहर, सहायक वनसंरक्षक, विनोद सिंह ठाकुर सहायक वनसंरक्षक राकेश चौबे एवम देवेंद्र गॉड सहायक वन संरक्षक निर्वाचन अधिकारी कि उपस्थिति में संपन्न हुआ.
यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि रेंजर्स एसोसिएशन के नियमावली के अनुसार प्रति दो वर्ष उपरांत एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होना आवश्यक है, इसी के अनुसार पूर्व प्रांतीय कार्यकारिणी का समय पूर्ण हो जाने के कारण रेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व्ही. एन. दुबे द्वारा आम सभा एवम निर्वाचन की घोषणा की गयी थी. जिसमें आज पुरे छत्तीसगढ़ से प्रत्येक जिले व वनमंडल से लगभग एक सौ पचहत्तर फारेस्ट रेंजरो कि उपस्थिति मे निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रकाश सिंह ठाकुर प्रांतीय अध्यक्ष, मिर्जा फिरोज बेग प्रांतीय महासचिव तथा मुकेश नेताम वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवम अन्य प्रांतीय कार्य कारणी एवम वृत्त अध्यक्ष का भी चुनाव निर्वाचन अधिकारियो कि उपस्थिति में विधिसम्मत संपन्न हुआ.