बाबा रामदेव ने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाए ड्रग्स लेने के आरोप, बयान से हो रहा बवाल….

News Edition 24 Desk: मुरादाबाद के नशा मुक्त भारत इवेंट में बाबा रामदेव ने हिस्सा लिया. यहां वह लोगों को मंच से किया प्रोत्साहित करते नजर आए. साथ ही बाबा रामदेव जमकर बरसे भी. मंच से उन्होंने बॉलीवुड के एक्ट्रेस की पोल खोली. सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के नाम लेते हुए उन्होंने बड़ा विवादित बयान दे दिया. बाबा रामदेव ने फिल्म इंडस्ट्री पर नशे और ड्रग्स लेने के आरोप लगाए. आर्य वीर महा सम्मेलन में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री योगी मुरादाबाद पहुंचे थे. उनसे पहले बाबा रामदेव का उसी जगह सम्मेलन और आयोजन हुआ था. शनिवार को मुरादाबाद में उन्होंने मंच से नशा मुक्ति को लेकर लोगो को जागरूक करते हुए नशा मुक्त समय बनाए का लोगों से आहवान किया. साथ ही तंज भी कसे. बाबा रामदेव ने फिल्म इंडस्ट्री पर नशे और ड्रग्स का आरोप लगाते हुए शाहरुख खान और सलमान का उदाहरण दे डाला. बाबा रामदेव ने सभी से मंच के जरिए अपील भी की है. उन्होंने कहा कि हम सबका ये कर्तव्य हैं कि हममें से कोई भी बीड़ी, सिगरेट या शराब न पिए. उन्होंने कहा कि इसमें आर्यसमाज ने जो काम किया उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. पूरा राष्ट्र यदि नशा मुक्त हो जाए तो समझो महर्षि दयानंद जी का सपना पूरा हो गया, ये कानून से नहीं होगा इसके लिए खुद से करना होगा. बॉलीवुड और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर भी बाबा रामदेव ने नशे को लेकर जमकर हमला बोला. उनका कहना है कि पिछले दिनों आपने देखा शाहरुख खान का बच्चा ड्रग्स लेते जेल की हवा खाकर आया. सलमान खान ड्रग लेता है और आमिर का पता नहीं. न जाने कितने बड़े-बड़े जिनको फिल्म स्टार बोलते हैं और एक्टर्स का तो भगवान ही मालिक है. चारों तरफ फिल्म इंडस्ट्री के अंदर ड्रग्स हैं. बॉलीवुड में ड्रग्स पॉलिटिक्स में ड्रग्स, चुनाव के समय दारू बांटी जाती है. एक संकल्प हमें ये लेना चाहिए कि इस ऋषियों की भूमि को नशा मुक्त करना है. नशा मुक्ति का हम आंदोलन भी चलाएंगे.
बॉलीवुड के ड्रग्स से कनेक्शन को लेकर कई बार बातें हो चुकी हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स कनेक्शन की चर्चा शुरू हुई थी. तभी से एनसीबी के निशाने पर बॉलीवुड और उसके स्टार्स चल रहे हैं. ड्रग्स और बॉलीवुड को लेकर राजनीति भी काफी गरमाई है. पिछले साल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि इस मामले में आर्यन के खिलाफ कोई सबूत ना मिलने पर उन्हें बाइज्जत बरी भी कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *