
पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में आग लगने की खबर है. दिल्ली जा रही इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 185 लोग सवार थे, अबतक की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
रिपोर्ट के अनुसार ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था. टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई. आश्चर्यजनक बात ये है कि इस विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा.
टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद लगी आग…
लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी. लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी. इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई. फिर इस विमान को वापस लाया गया.
#WATCH Patna-Delhi SpiceJet flight safely lands at Patna airport after catching fire mid-air, all 185 passengers safe#Bihar pic.twitter.com/vpnoXXxv3m
— ANI (@ANI) June 19, 2022
बताया गया है कि पहले तय किया गया कि इस विमान को बिहटा एयरफोर्स पर लैंड कराया जाएगा, लेकिन फिर इस विमान को पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही लैंड कराया गया.
लोगों ने अपने घरों से विमान के एक पंखे से आग निकलते देखा.

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि आग की घटना के बीच तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है. इंजीनियरिंग टीम इस घटना की जांच कर रही है. विमान के यात्रियों का कहना है कि टेकऑफ के दौरान ही विमान में गड़बड़ी थी और टेकऑफ के दौरान ही विमान में तेज आवाज आ रही थी. यात्रियों का कहना है कि विमान जब रनवे पर ही था तभी विमान से खड़-खड़ की आवाज आ रही थी.
रिपोर्ट के अनुसार फुलवारी शरीफ के लोगों ने अपने घरों से विमान के एक पंखे से आग को निकलते देखा. दरअसल विमान हाइट नहीं पकड़ रही थी. इस दौरान लोगों को विमान में आवाज सुनाई दी. तभी यात्रियों ने खिड़की से देखा कि विमान के एक पंखे से आग निकल रही है. इसकी जानकारी तुरंत पायलट को दी गई. इसके बाद पायलट ने विमान की लैंडिंग कराई.