
कोण्डागांव ब्यूरो : कोण्डागांव जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों को कल ACB ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी यूनिट जगदलपुर की टीम ने शुक्रवार 17 जून की रात को कार्यवाही कर रिश्वत की मांग करने वाले जल संसाधन विभाग कोंडागांव के कार्यपालन अभियंता (EE), अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) एवं सब इंजीनियर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा,मामले में प्रार्थी ने एसीबी जगदलपुर में शिकायत की थी कि उसने जल संसाधन विभाग कोण्डागांव से निविदा के आधार पर 1.11 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य प्राप्त किया था.
निर्माण कार्यों के बिल भुगतान हेतु माँगी गई 24 लाख की रिश्वत…
निर्माण कार्यों का बिल निकालने के लिए ईई, एसडीओ एवं सब-इंजीनियर, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव के द्वारा कुल 24 लाख रुपये की मांग की गई. बिल निकालने के एवज में किश्त के रूप में 7 लाख 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. प्रार्थी और आरोपित के मध्य किश्त के रूप में 1 लाख 30 हजार रुपये देने की सहमति बनी, इस शिकायत का सत्यापन होने पर शुक्रवार 17 जून 2022 को आरोपित एसडीओ आर बी चौरसिया का निवास क्वार्टर नंबर जी/3, सिंचाई कॉलोनी, कोण्डागांव में प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम 1 लाख 30 हजार रुपये लेते ई.ई. आर बी सिंह ,एस.डी.ओ.आर बी चौरसिया एवं सब-इंजीनियर डी के आर्य, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव को रंगे हाथ पकड़ा गया है. आरोपितों के विरूद्ध धारा-7 (क), 12 भ्र.नि.अधि. 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.
ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी