बड़ा ठेकेदार बनने की लालच ने ठेकेदार को पहुंचाया पुलिस हिरासत में…

कोंडागांव ब्यूरो : पीएचई विभाग कोंडागांव के कार्यपालन अभियंता के शिकायत पर कोंडागांव पुलिस ने फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र लगाकर कई विभागों में टेंडर लेने वाले ठेकेदार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ठेकेदार पीएचई कोेंडागांव में 16.38 लाख रुपए के वर्क का फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र बनाकर सूरजपुर जिले के जल संसाधन विभाग में टेंडर डाला था. प्रार्थी पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता कोंडागांव दुलीचंद नारनौरे ने ठेकेदार के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराया था. उन्होंने शिकायत में बताया था कि जयप्रकाश नारायण सिंह एवं अन्य ने पीएचई विभाग कोंडागांव का फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र बनाकर सूरजपुर जिले में जल संसाधन विभाग व अन्य कई विभागों से टेंडर हासिल किए हैं. शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था.

बहुत जल्द बड़ा ठेकेदार बनना चाहता था आरोपी…

शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश नारायण सिंह को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने बताया कि वह बहुत जल्द बड़ा ठेकेदार बनकर अधिक पैसा कमाने के लालच में फर्जी अनुभव प्रमाण बनाकर कई विभागों में टेंडर भरा था. जल संसाधन विभाग सूरजपुर, पीएचई कोंडागांव, पीएचई बीजापुर में वह कटिहार (बिहार), बोटाड़ (गुजरात), जूनागढ़ धजगुडांन (गुजरात), में कई लाख रुपए का काम करने का फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र स्वयं के लैपटॉप में बनाकर कलर प्रिंटर से प्रिंट निकालकर ऑनलाइन टेंडर भरा था. अन्य सहयोगियों की जांच में जुटी पुलिस फर्जी प्रमाणपत्र से आरोपी जयप्रकाश को पीएचई कोंडागांव एवं बीजापुर में काम मिला और वह सर्वे कर डीपीआर बनाया है. इस फर्जीवाड़ा में उसके अन्य सहयोगियों की भी संलिप्तिता है, जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी जयप्रकाश नारायण सिंह प्रोप्राइटर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *