News Edition 24 Desk: देशभर में नौतपा अपना कहर बरपा रहा है। लोगों का इस भीषण गर्मी से हाल-बेहाल है। दोपहर से शाम तक चौक-चरौहों पर लोगों तक नहीं दिखाई देते। वहीं घर में बैठे लोगों को AC, कूलर से भी राहत नहीं मिल रही है। इस बीच हम आपके लिए एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट लाए हैं…
अगर आप अकेले रहते हैं और गर्मी से बचने के लिए कोई पोर्टेबल कूलर या AC खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो मार्केट में कई पोर्टेबल AC मौजूद हैं, जिससे आपका काम आसान हो जाएगा। बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर मिल सस्ते दामों में मिल रहे मिनी एयर कंडीशनर जिसे आप आसानी से अपने हाथ से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं।
कम कीमत में मिल रहा :
बाजार में यह पोर्टेबल टेबल AC बहुत ही कम कीमत में मिल रहा है। जिसे आप घर में कहीं भी रख सकते हैं। इसे USB केबल के जरिए चलाया जा सकता है। इस पोर्टेबल AC को आप लो, मीडियम या हाई पर चला सकते हैं। यह ह्यूमिडीफायर और प्यूरीफायर का भी काम करते हैं।
जबरदस्त कूलिंग :
इस मिनी कूलर की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह बहुत ही कम रेंज में काफी शानदार कुलिंग देता है। इसे कमरे में कहीं भी फिट कर दें, कुछ ही मिनट में यह पूरे कमर को ठंडा कर देगा। इसका साइज भी काफी छोटा है। अगर आपके घर में ज्यादा स्पेस नहीं है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
कीमत भी कम :
यह मार्केट में आसानी से अवेलेबल हो जाएगा। अगर आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो अमेजन पर इसे 829 रुपये में खरीदा जा सकता है। कई कंपनियों ने इस पोर्टेबल AC को लॉन्च किया है। 800 से 1500 रुपये में आपको यह AC मिल जाएगा।