भूपेश सरकार का भेट-मुलाकात कार्यक्रम प्रायोजित- डॉ सुभाउ कश्यप

गोबर खरीदी योजना चारा घोटाले से भी बड़ा- डॉ सुभाउ कश्यप

News Desk : बस्तर के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुभाऊ कश्यप एक दिवसीय प्रवास पर सुकमा पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के 8 साल की उपलब्धियों एवं मोदी सरकार की जनकल्याणकारी महत्वकांक्षी योजनाओं की तथ्यों के साथ विस्तृत जानकारी दी. वहीं प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि महज सवा तीन साल के कार्यकाल में ही लोग सरकार की नीतियों से हलाकान परेशान हो चुके हैं. खुद को जनता हितैषी बताने वाली भूपेश सरकार की योजनाओं से जनता को लाभ मिलने के बजाय लोग कर्जे में डूब गए हैं. सरकार के गोबर खरीदने की योजना को चारा घोटाला से भी बड़ा घोटाला बताया और कहा कि सरकार गोबर खरीदने के नाम पर बड़े बड़े घोटाले कर रही है, कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही काम सिर्फ कागजों में ही सीमित रह गया है और धरातल पर शून्य. बहुत जल्द भापजा प्रदेश सरकार के इन घपलों का तथ्यों के साथ जनता के सामने आएगी.

भूपेश सरकार का भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रायोजित

वहीं सीएम के जनता से सीधा संवाद के मुलाकात भेट को प्रायोजित बताया. प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश सरकार आगमी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुलाकात भेंट के तहत लोगों के बीच अपनी वस्तु स्तिथि को जानने के लिए और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी कार्यकाल के नाकामियों का आंकलन करने के लिए प्रदेश भर में भ्रमण कर रहे हैं, इसलिए अपने मुलाकात भेंट कार्यक्रम में सिर्फ प्रशासनिक स्तर पर प्रशिक्षित चयनित लोगों के ही हाथों में माइक देखकर अपनी झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं. प्रदेश के हर जिलों में अधिकारी और स्थानीय नेताओं की सरकार को बेहतर दिखाने के लिए प्रायोजित तरीकों से लोगों पर दवाब बनाकर उनसे सरकार की योजनाओं की झूठी तारीफ करवाई जा रही है.

News Edition 24 से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति से अवगत कराते हुए कहा की संगठन पूरी तरह से कार्य कर रही है. 1 जून से 14 जून तक लगातार जनसंपर्क कर भूपेश सरकार की नाकामीयों और उनके द्वारा किये गए झूठे वादों को हम जनता के सामने रखेंगे साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां और जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे.

फाइल फोटो

महंगाई के सवाल पर कर लिया किनारा

महंगाई के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने किनारा करते हुए कहा कि जो पिछले दो साल से वैश्विक महामारी कोरोना भारत ही नहीं पुरे विश्व में फैली थी उस वजह से ऐसा दिख रहा है आज हमें गर्व है कि मोदी जी के नेतृत्व मे हमने इस महामारी से लड़ने मे कामयाबी हासिल की है.इस बात पर पूरा विश्व आज हैरान है आज देश के हर नागरिक पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हैं.

फाइल फोटो

2023 विधान सभा चुनाव में क्यों केंद्रीय नेतृत्व को सामने आना पड़ रहा है

News Edition 24 ने जब आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर उनसे सवाल किया कि आखिर क्यों मोदी जी का चेहरा सामने लाना पड़ रहा है,छत्तीसगढ़ मे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में 15 सालों तक भाजपा की सरकार रही है फिर अब उन्हें दरकिनार कर मोदी जी के नाम पर चुनावी मैदान मे उतरने की रणनीति है क्या इसका कारण छत्तीसगढ़ भाजपा मे गुटबाजी तो नहीं तो इस बात को टाल गए और उन्होंने दावा किया कि मोदी जी के नेतृत्व मे 2023 में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ वापस छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी हमारे सर्वमान्य नेता हैं और भारत ही नहीं पुरे विश्व में लोकप्रिय हैं.

बहरहाल आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है और छत्तीसगढ़ में अपनी वापसी को लेकर आशान्वित है,यह तो वक्त ही बताएगा की आने वाले समय मे क्या भाजपा छत्तीसगढ़ में अपना खोया हुआ वर्चस्व कायम कर पाती है या मोदी के नेतृत्व मे चुनावी जंग मे उतरने के बाद भी गुटबाजी की वजह से मजबूत विपक्ष के सामने अपने घुटने टेक देती है.

एस डी ठाकुर, प्रधान संपादक…✍️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *