
दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात के दूसरे चरण के दौरान बड़े किलेपाल में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से मुलाकात की, जहाँ बच्चों ने पेंसिल से बनायी हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी माता का स्केच मुख्यमंत्री को भेंट स्वरुप दिया, मुख्यमंत्री ने बच्चों की इस प्यारी भेंट को सहर्ष स्वीकार किया और बच्चों द्वारा बनाई इस स्केच की खूब प्रशंसा की, इसके बाद सीएम बघेल ने बच्चों के साथ सेल्फी भी लिया।
Report Dantewada Bureau Divin Thomas.