
दंतेवाड़ा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के दौरान दंतेवाड़ा में आज कहा कि दंतेवाड़ा कीइ यात्रा होश संभालने से कर रहा हूँ। महेंद्र कर्मा से मित्रता ने यहाँ के दौरे बढ़ाए। दंतेवाड़ा आने का कोई अवसर चुकता नही हूं।मुझे ख़ुशी है कि दंतेवाड़ा में परिवर्तन दिख रहा है।
अब दंतेवाड़ा में लोग आ-जा रहे हैं। आवागमन की सुविधा बढ़ गई है। बस्तर अब शांति की ओर लौट रहा है। उक्त बातें पत्रकार वार्ता में कही उन्होंने आगे कहा कि बस्तर अब शांति की ओर लौट रहा है।पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ी है। एक समय में गोली धमाके की चर्चा आम थी लेकिन अब denex और दूसरी चीज़ों के लिए जाना जा रहा है।
हमने महुआ कलेक्शन का तरीका बदला, महुआ इंग्लैंड जाने लगा है, 116 रुपये में बिक रहा है।*
उन्होंने कहा कि बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य, भाई-चारे की जगह है। दंतेश्वरी मंदिर, दशहरा मुर्गा-लड़ाई के लिए प्रसिद्ध था। अब लोग ख़ून-ख़राबे से ऊब गए हैं और शांति की ओर लौट रहे हैं।* उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात ने नए अनुभव दिए हैं, लोगों ने अपनी भावनाएं साझा की है। लोगों की सोच की उड़ान तेज़ हुई है। हमारी सरकार व्यक्ति विकास पर जोर दे रही है।गरीबी उन्मूलन आजीविका बढ़ाने के कामो पर संतुष्टि के प्रश्न पर बोले HCM: स्कूल बंद थे, स्वास्थ्य सुविधाएँ नही थी, रोजगार का अभाव था.. हमने व्यक्ति के विकास पर काम किया। सुपोषण, रोजगार, सुरक्षा के लिए काम किया*
लोगों की आय में बढ़ोतरी करना, कोदो कुटकी रागी की खरीदी की व्यवस्था की रोजगार से जोड़ने 7 की जगह 65 लघु वनोपज खरीद रहे है, उनकी प्रोसेसिंग कर रहे है
अमचूर , महुआ में वेल्यु एडिशन किया गया रेट बढ़ा तो लोगो को फायदा हुआ जैविक खेती पर कहा कि जैविक खेती जिला दंतेवाड़ा बनाने जा रहा है ।
पांचवा MOU कल हुआ है अब ब्रिटेन अमेरिका भी भेजेंगे कपड़े भेजेंगे इससे ऋलोगों की आय में बृद्धि, आवागमन की सुविधा का विस्तार रोजगार के अवसर बढ़े है, पर अभी और काम करना है मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दन्तेवाड़ा जिले में 97 करोड़ 29 लाख के कुल 307 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
इस अवसर पर वाणिज्य, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर लोकसभा दीपक बैज , दन्तेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, ,मुख्य सचिव अमिताभ जैन मौजूद थे।
Report Dantewada Bureau Divin Thomas.