कोविड एवं टी.बी. के संदिग्ध लोगों का लिया जा रहा सैम्पल…
सुकमा 17 फरवरी 2022। रामाराम और सुकमा मेला में आश्वासन अभियान के अन्तर्गत पिरामल स्वास्थ्य टीम के द्वारा दो दिवसीय कैम्प लगाकर आमजनों को मेगाफोन से नारे और गीत के माध्यम से कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही आमजनों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने, हाथों को सेनिटाईज करने की समझाईश दी गई। वहीं टीबी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कैम्प में पिरामल टीम के जिला क्वाडीनेटर राजेश सोलंकी, कम्युनिटी मोबिलाइजर अर्जुन मण्डल, पैरामेडिकल स्टाफ गायत्री कवासी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने जिले में कोविड एवं टीबी के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए ‘‘आश्वासन’’ अभियान का शुभारंभ 14 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया है। इस अभियान के तहत् ग्राम स्तर पर कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के साथ ही टी.बी. के सक्रिय मरीजों के खोज हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन द्वारा सघन खोज अभियान के माध्यम से लक्षणों के आधार पर बलगम की जांच करवाई जायेगी और रोग की पुष्टि होने पर सरकार द्वारा निःशुल्क टी.बी. का उपचार प्रदान किया जायेगा, ताकि टी.बी. जैसे संक्रामक रोग को फैलने से रोका जा सके। सघन टी.बी. (डोर-टू-डोर सर्वे) खोज अभियान के माध्यम से लोगों को जांच के लिए शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उनके घरों से ही जाँच के लिए खखार का सेम्पल लेकर परीक्षण हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजा जायेगा।