20 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली दुबाशी शंकर गिरफ्तार, इन वारदातों को दे चूका है अंजाम..

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा में पुलिस पार्टी के सर्च के दौरान एक हार्डकोर नक्सली को पकड़ा है। ओडिशा में पुलिस पार्टी ने सर्च के दौरान 20 लाख का हार्डकोर नक्सली दुबाशी शंकर को दबोचा है। उसके पास से एक इंसास राइफल एवं 10 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि 1987 में शंकर ने नक्सल संगठन जॉइन किया था उसके बाद से वह विशाखापट्टनम मलकानगिरी कोरापुट इलाके में प्रमुख रूप से सक्रिय था। विशाखापट्टनम मलखान गिरी और कोरापुट में उसके खिलाफ 55 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। जिसमें पुलिस कर्मियों पर हमला कर जान लेना कोरापुट आरमरी लूट सहित कई गंभीर वारदात में शामिल था। ओडिशा की विशेष पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान व्यापारी गुड़ा तिलहर के जंगलों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ओडिशा के मलकानगिरी कोरापुट इलाके लंबे समय बाद यह बड़ी गिरफ्तारियां में से एक मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *