भाजपा और शिवसेना के बीच फिर बढ़ रही नजदीकियां….

‘हम दुश्मन नहीं’ वाले पूर्व सीएम फड़नवीस के बयान पर संजय राउत की प्रतिक्रिया..हम (भाजपा और शिवसेना) भारत-पाकिस्तान नहीं, आमिर खान और किरण राव को देखिए, यह ठीक उनके जैसा…

News Edition 24: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों शिवसेना और बीजेपी फिर हम साथ साथ हैं की तर्ज पर बयान बाजी कर रहे हैं। दोनों दल एक दूसरे के लिए अब इस तरह की नरमी दिखा रहे हैं जिससे एक बार फिर उनकी नजदीकियां जनता को दिखने लगी हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्मन नहीं हैं। हालांकि उनके बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं और कहा कि राजनीति में कोई किंतु परंतु नहीं होता। अब उनके बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम (भाजपा और शिवसेना) भारत-पाकिस्तान नहीं हैं। आमिर खान और किरण राव को देखिए, यह उनके जैसा है।

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आज सोमवार को शिव सेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हो सकता है हमारे (शिवसेना, बीजेपी) राजनीतिक तरीके अलग हैं लेकिन दोस्ती बरकरार रहेगी। राजनीति में विचारों की लड़ाई है। व्यक्ति से कोई लड़ाई नहीं। पार्टी से कोई लड़ाई नहीं। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। वहीं इस त्रिकोणीय गठबंधन को लेकर भी कई बार भाजपा ने शिवसेना के खिलाफ बयानबाजी की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *