• छत्तीसगढ़ सुरक्षा व्यवस्था देखने के साथ समय समय पर सामाजिक गतिविधियों में शमिल होते हैं जवान…

बीजापुर ब्यूरो : 196 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महादेव घाटी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया गया इस अवसर पर केवल कृष्ण (कमांडेंट) 196 बटालियन, कुलदीप सिंह(द्वितीय कमान अधिकारी) पोजालाल लहुंडिम (उप. कमा.),डॉ अमित सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर कमांडेंट महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया तथा डॉ अमित सिंह (एस.एम.ओ.) ने नशीली वस्तुओं के सेवन से शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में चर्चा किया तथा नशा मुक्ति हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। कमांडेंट महोदय ने सभी जवानों एवं बटालियन के लोगों को संदेश दिया कि नशा ही सभी बीमारियों की जड़ है तथा इससे स्वयं एवं अपने परिवार को बचाएं।
इसके अलावा अति संवेदनशील क्षेत्र उसूर में आशीष कुमार दुबे (सहायक कमांडेंट) , निरीक्षक धूडाराम सैनी ने सभी जवानों के साथ मिलकर इस अवसर पर रैली द्वारा गांव वालों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर: नितिन रोकड़े