बड़ी खबर : कांग्रेस नेता पारस गोस्वामी ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

• एक माह पूर्व भी जहरीला पदार्थ खाकर की थी आत्महत्या की कोशिश…..

कोंडागांव। कोंडागांव से एक बुरी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और कामगार मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पारस गोस्वामी ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की खबर मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम घर में ही पारस का शव फांसी पर लटका मिला है। मिलनसार कांग्रेसी नेता की आत्महत्या की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया। बताया गया कि करीब 1 माह पूर्व भी पारस ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी। वही, समय पर दोस्तों ने अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचा ली थी। मृतक पारस के दोस्तों ने बताया कि अपने दोस्तों को उन्होंने कहा था कि उनकी जान वह कब तक बचाएंगे। एक दिन तो मुझे जाना है।

वहीं, कांग्रेस नेता पारस के पारिवारिक विवाद के चलते खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वह अपने घर में अकेले कमाने वाले थे। परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बेटी चौथी क्लास में पढ़ती है, जबकि बेटा अभी सिर्फ 4 साल का है। पुलिस उनके खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रही है। इस संबंध में उनके दोस्तों से भी पूछताछ हो सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *