सवा करोड़ के टेंडर को लेकर नगर पालिका में हुआ जमकर बवाल… चले लात-घूंसे..

News Edition 24 Desk: छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित दीपका नगर पालिका में सवा करोड़ के टेंडर को लेकर शुक्रवार को बवाल हो गया। नगर पालिका के गेट पर ही कांग्रेस की पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति जगदीश सिंह और भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव के बीच मारपीट हो गई।

दोनों के बाद कुर्सियां, लात-घूंसे सब चले। किसी तरह मामला शांत हुआ तो दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। आरोप है कि पालिक अध्यक्ष के संतोषी दीवान के पति जगदीश सिंह समर्थकों के साथ गेट पर खड़े हो गए और ठेकेदारों को अंदर जाने से रोकने लगे।


दरअसल, नगर पालिका के अलग-अलग 15 कार्यों के लिए करीब सवा करोड़ रुपए के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इसी के लिए शुक्रवार को फॉर्म लेने की अंतिम तारीख थी। आरोप है कि पालिक अध्यक्ष के संतोषी दीवान के पति जगदीश सिंह समर्थकों के साथ गेट पर खड़े हो गए और ठेकेदारों को अंदर जाने से रोकने लगे। इसकी जानकारी जब नेता प्रतिपक्ष और भाजयुमो जिला महामंत्री अनूप यादव वहां पहुंच गए। उन्होंने ठेकेदारों को रोके जाने का विरोध किया।

आरोप है कि इसी बीच जगदीश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद दोनों ओर के समर्थक गाली-गलौज करते हुए भिड़ गए। नेता प्रतिपक्ष ने भी जगदीश सिंह को थप्पड़ मारे। दोनों ओर से लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। फिर किसी तरह अन्य लोगों ने शांत कराया। हंगामे के बाद मामला थाने पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *