अजीब शौक था,पैसों का बिस्तर बनाकर सोता था, जब घर पर पड़ी रेड तो बेड से ही निकले करोड़ो रूपये…

Pic social media.

रायपुर: अभी एक वेब सीरीज आई थी जिसका नाम था सिंपल मर्डर। उसमें एक महिला का शौक था कि वो रुपयों के बिस्तर पर सोए लेकिन रायपुर के एक कारोबारी का भी इस शौक का तब पता चला जब उसके बिस्तर के नीचे से करोड़ो रूपये इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बरामद किए।


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उद्योगपति और उनके फंड मैनेजर के ठिकाने पर पड़े आयकर के छापे में हवाला कारोबार का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं इस छापामार कार्रवाई में 6 करोड़ नक़दी बरामद की गई है। इनमें से पांच करोड़ रुपए घर में बिस्तर के नीचे से मिले है। बताया जा रहा है 50-50 लाख रुपए के बंडल बिस्तर के नीचे सजाए गए थे।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में बोगस कम्पनियों और मनी लॉडरिंग से सम्बंधित दस्तावेज मिले हैं। इनकम टैक्स विभाग को जांच में मालूम चला है कि इस हवाला कारोबार का कनेक्शन विदेश से जुड़ा हुआ है। टीम को पुख्ता जानकारी मिली है कि हवाला एक्सपर्ट ने 100 करोड़ से ज्यादा कैश छुपा रखा है।

सोमवार को रायपुर के वीआईपी स्टेट, अवंति विहार, गायत्री नगर और देवेंद्र नगर में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो रायपुर के विकास नाम के हवाला कारोबारी के देवेंद्र नगर के कर्सन टावर स्थित घर के बेडरूम में बिस्तर के नीचे 5 करोड़ रुपये मिले, जबकि एक करोड़ रुपये विकास के दफ्तर में रखे थे। हालांकि आईटी की टीम को यहां करीब 50 करोड़ कैश रखे जाने की सूचना मिली थी। माना जा रहा है कि राजधानी के कई बड़े कारोबारी इस मामले में आईटी के रडार पर आ सकते हैं, जो लगातार विदेश कैश भेजने का काम कर रहे थे।

आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कुछ जगह स्टील और संगमरमर कारोबारियों के यहां छापे मारे थे। वहां ओड़िशा का कनेक्शन निकला था। ओड़िशा में छापेमारी के दौरान रायपुर और रायगढ़ का कनेक्शन निकल आया। आयकर विभाग की टीम तीन दिन पहले ही रायपुर पहुंच गई थी और कार्रवाई की तैयारी में लगी थी।

सोमवार की शाम आयकर टीमों ने पुलिस के चार दर्जन सशस्त्र जवानों के साथ देवेंद्र नगर, गायत्री नगर, वीआईपी स्टेट, अवंति विहार आदि में स्टील कारोबारी और उससे जुड़े ठिकानों पर छापे मारे। कल से शुरू हुई जांच मंगलवार की रात देवेंद्र नगर के कर्सन टावर स्थित एक कंपनी के दफ़्तर में समाप्त हुई। यहाँ रायगढ़ के स्टील्स फ़ैक्टरी के लिए फंड मैनेजर की तरह काम करने वाला मूल रूप से बिहार निवासी विकास मिला।

विभाग को पूछताछ में पता चला कि उसकी पत्नी गायत्री नगर में रहती है और वह भी इस मामले से जुड़ी पाई गई। दोनों किस कंपनी के लिए कम कर रहे थे अभी विकास से वह जानकारी आयकर विभाग को नहीं मिली है।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *