ऑक्सीजन ऑडिट टीम के खुलासे के बाद, पात्रा के निशाने पर केजरीवाल सरकार कहा- झूठे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री..

News Edition 24 Desk: कोरोना महामारी के दौरान जहां हर जगह ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट टीम ने ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसने दिल्ली सरकार (Delhi Government) को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी ने कहा है कि कोरोना महामारी (Covid second wave) की दूसरी लहर के दौरान जब देशभर में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था, तब दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की मांग बढ़ा-चढ़ाकर की थी। जिससे कई और राज्यों में ऑक्सीजन की कमी का संकट (Oxygen Crisis) खड़ा हो सकता था।

BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दी प्रतिक्रिया 
कमेटी के इस खुलासे के बाद BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि आखिरकार सच सामने आ ही गया। संबित पात्रा ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, “सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त पैनल का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की दूसरी लहर की पीक के दौरान जरूरत से चार गुना ज्यादा ऑक्सीजन की मांग की थी। लिहाजा दिल्ली सरकार को जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन सप्लाई के कारण 12 राज्यों को ऑक्सीजन संकट का सामना करना पड़ सकता था, तो इसका मतलब दिल्ली के मुख्यमंत्री जी भर के झूठ बोल रहे थे, दरअसल वह झूठे ही हैं।”

दिल्ली की मांग के कारण 12 राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत
बता दें, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में पैदा हुए ऑक्सीजन संकट के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की काफी किल्लत थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक ऑक्सीजन ऑडिट टीम बनाई गई, जिसकी शुरुआती रिपोर्ट अब सामने आई है। रिपोर्ट में दिल्ली सरकार द्वारा तब किए गए ऑक्सीजन संकट के दावे को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, जब दिल्ली सरकार द्वारा 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग का शोर मचाया जा रहा था। तब दिल्ली को सिर्फ 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी। ऑक्सीजन टास्क फोर्स के मुताबिक, 29 अप्रैल से 10 मई के बीच कुछ अस्पतालों में डाटा ठीक किया गया। दिल्ली सरकार ने इस दौरान 1140 MT ऑक्सीजन की ज़रूरत बताई थी, जबकि करेक्शन के बाद यह डाटा 209 एमटी पहुंचा।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली की इसी मांग के कारण करीब 12 राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत पैदा हुई थी क्योंकि तब की जा रही मांग के मुताबिक ऑक्सीजन की अतिरिक्त सप्लाई दिल्ली में की जा रही थी।

शोर मचाना कोई दिल्ली सरकार से सीखें- प्रकाश जावड़ेकर
गौरतलब है कि ऑडिट पैनल की इस रिपोर्ट के बाद कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा कि ऑक्सीजन की मांग जितनी थी उससे 4 गुना ज्यादा की और बाकि प्रदेशों को उसका नुकसान उठाना पड़ा, उनको कमी पड़ी। शोर मचाना कोई दिल्ली सरकार से सीखें।

वहीं दिल्ली बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार ने डिमांड से चार गुना मांग रखी। फिर भी केंद्र की ओर से उसे ऑक्सीजन की सप्लाई मिली लेकिन अस्पतालों को मदद नहीं की गई। दिल्ली के लोगों को ब्लैक मार्केट में ऑक्सीजन खरीदना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *