
▪️थाना गंगालूर, डीआरजी एवं महिला कमाण्डो की संयुक्त कार्यवाही
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 25.06.2021 को थाना गगालूर से जिला बल, डीआरजी एवं महिला कमांडी डीआरजी का संयुक्त बल पुसनार की ओर निकली थी । अभियान के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर महिला कमांडो की मद्द से माओवादी घटना ग्रामीण के घर से लूटपाट एवं मारपीट की घटना में शामिल *महिला माओवादी बोदी उर्फ गीता पूनेम (मिलिशिया सदस्य) पति मंगराम पूनेम उम्र 30 वर्ष निवासी पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर को पकड़ा गया । जो दिनांक 8.4.2021 को पुसनार के ग्रामीण सोमलू पोटम के घर मे लूटपाट व मारपीट की घटना में शामिल थी । प्रकरण में गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त रिमाण्डर पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े