मानसून पूर्व नालियों की साफ-सफाई में जुटा सफाई अमला

सुकमा 17 जून 2021। मानसून के पूर्व दोरनापाल नगर पंचायत क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। सफाई कर्मी नालियों से मलबा निकालकर, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहें हैं ताकि मच्छरों के लार्वा ना पनपे। वर्षा ऋतु के मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति से निपटने की रणनीति के तहत मुख्य मार्गों सहित बड़े नालियों के गहराई तक मलबा निकालने के साथ ही कीटनाश्क पाउडर के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। इस अनुक्रम मे आज सफाई कर्मियों द्वारा वार्ड क्रमांक 9,10,11 एवं 12 में नालियों की समुचित साफ सफाई की गई।

कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा पूरे जिले में इस साल मानसून से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका सुकमा सहित सभी नगर पंचायतों में बारिश के पूर्व नाली की सफाई कार्य जोरशोर से प्रारंभ हो चुका है। ताकि वार्डों में बारिश का पानी निकासी सही ढंग से हो सके, पानी इक्ट्ठा ना हो और मलेरिया सहित अन्य जल जनित बिमारियों से जिलेवासियों का बचाव हो सके।

ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा: उपेंद्र नायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *