पंजाब में बदलेगा सीएम? कांग्रेस हाईकमान ने कैप्टन और सिद्धू को किया तलब..

News Edition 24 Desk: चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली तलब किया है। 20 जून को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कैप्टन व सिद्धू सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में मल्लिकार्जुन कमेटी की सिफारिशों व सुझावों पर वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया जाएगा। साथ ही कैप्टन और सिद्धू के बीच चल रहे शीतयुद्ध को समाप्त करने की कोशिश की जाएगी। इससे पहले राहुल गांधी ने भी मल्लिकार्जुन कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की थी।

कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई यह बैठक राहुल गांधी की बैठक का अगला चरण है। राहुल गांधी ने कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर कांग्रेस अध्यक्ष को पूरे मामले से अवगत करवा दिया है और अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस पर फैसला सुनाना है। इसी के चलते सोनिया गांधी ने पंजाब की वरिष्ठ लीडरशिप को दिल्ली बुलाया है ताकि फैसले से पहले अंतिम दौर की बातचीत कर सर्वसम्मति का रास्ता तैयार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *