मंत्री के बंगले के बाहर लगा नोटिस बना चर्चा का विषय, स्थानांतरण पर लगी रोक..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले के बाहर लगा नोटिस इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां से गुजरने वाला हर शख्स इस नोटिस को बड़े गौर से देख रहे हैं। दरअसल, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने बंगले के बाहर एक नोटिस चस्पा करा दिया है। जिसमें लिखा है कि स्थानांतरण पर रोक लगी है, इससे संबंधित आवेदन न दिया जाए। बता दें कि प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। लंबे समय से स्कूल बंद पड़े हैं। लिहाजा विभाग में आगे फेरबदल की कवायद की जा सकती है। वहीं सालों से जमे शिक्षक भी खुद से ट्रांसफर करवा रहे हैं। शायद यही वजह रही होगी कि मंत्री के बंगले पर इस तरह का नोटिस चस्पा कराने की जरूरत पड़ी। अंदाजा तो यही लगाया जा रहा हुआ के यह नोटिस इसी को लेकर है। मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम यह संदेश देना चाहते हैं कि शिक्षा विभाग में स्थानांतरण आदि पर किसी तरह की सिफारिश नहीं सुनी जाएंगी। या फिर हो सकता है इसके कोई और मायने हो।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *