
सुकमा 17 जून 2021/ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा, कोण्टा और छिन्दगढ़ में प्रवेश चयन का आयोजन 15 जुलाई को 10ः30 बजे से परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोण्टा हेतु प्रवेश परीक्षा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्टा में होगी। जिसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 छात्र एवं 30 छात्राओं का चयन किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा श्री बद्रीश सुखदेवे द्वारा विकासखण्ड अन्तर्गत संचालित प्राथमिक शालाओं के प्रधान अध्यापकों को कक्षा 5वीं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को चयन परीक्षा में सम्मिलित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस चयन परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी वंचित न रहे इसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से चयन परीक्षा की निर्धारित आवेदन पत्र प्राथमिक शालाओं के प्राध्यापकों को निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही अभिभावकों को चयन परीक्षा के संबंध में जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुकमा में 26 जून तक जमा की जा सकती है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा : उपेंद्र नायक