
बीजापुर।जिले में वैश्विक कोविड महामारी की रोकथाम, बचाव एवं उपचार की समुचित व्यवस्था के फलस्वरूप अब तक 4911 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसमें होम आइसोलेशन के माध्यम से उपचार प्राप्त कर 2079 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण काल में अभी तक कुल 5367 धनात्मक प्रकरण मिले हैं, जिसमें 4911 मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 413 सक्रिय मामले हैं। जिले में 2370 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया गया, जिसमें 2079 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अभी 290 एक्टिव केस होम आइसोलेशन में उपचारार्थ हैं।

सीएमएचओ डॉ पुजारी ने बताया कि कोविड-19 के आरंभिक लक्षण वाले मरीजों को मेडिसिन किट प्रदान करने सहित आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दी जा रही है और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। जिससे उन्हें आरंभिक स्थिति में ही स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस दिशा में अब तक 9754 मेडिसिन किट का वितरण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के माध्यम से किया गया है। वर्तमान में जिले के सभी मितानिनों के पास पांच-पांच मेडिसिन किट और हरेक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पच्चीस-पच्चीस मेडिसिन किट उपलब्ध है, इसे आवश्यकता के अनुरूप रिफलिंग किये जाने सहित मितानिनों को उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में मेडिसिन किट उपलब्धता की नियमित मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। वहीं मितानिनों द्वारा मेडिसिन किट का वितरण नियमित तौर पर किया जा रहा है और होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का हाल भी नियमित रूप से लिया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ पुजारी ने बताया कि किसी भी मरीज की स्थिति ठीक नहीं होने की स्थिति में सीधे सम्बन्धित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सूचना देकर सम्बन्धित मरीज को समुचित उपचार उपलब्ध कराने सहित आवश्यकता के अनुरूप अस्पताल में लाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े