
बीजापुर।वर्ष 2021-22 में जिला खनिज न्यास निधि से किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया।उक्त बैठक में बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद दीपक बैज मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं बीजापुर के एनआईसी कक्ष में स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल सहित जिला खनिज न्यास समिति के सदस्य गण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर अग्रवाल नें वर्ष2021-22 में न्यास निधि से किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क,पानी के समुचित व्यवस्था पर जोर दिया गया है।
प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल नें स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था के लिये आवश्यक पहल करने,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आक्सीजन युक्त अतिरिक्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा इसके अतिरिक्त बिजली, पानी ,सड़क, जैसी मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया और कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जिले के विकास सुनिश्चित होगा सैकड़ों बंद पड़े स्कूल को पुनः प्रारंभ किया गया है । विधायक विक्रम शाह मंडावी नें कहा लोगों की मांग एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन के मंशानुरूप कार्य किया जा रहा है।कोविड संक्रमण से निपटने शासन -प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।शिक्षा, स्वास्थ्य ,कृषि सहित
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए जीविकोपार्जन की गतिविधियों को भी प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है।इस दौरान खनिज न्यास निधि के सदस्य सहित सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू,सीएमएचओ बीआर पुजारी, सहायक आयुक्त आदिवासी श्रीकांत दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े