बीजापुर। सिलगेर सीआरपीएफ कैंप में नक्सलियों ने सोमवार को गोलीबारी कर दी है. इस हमले के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. मारे गए तीन लोग नक्सली है या ग्रामीण, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

हमले के बाद सिलगेर सीआरपीएफ कैंप के पास भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे । आस-पास के ग्रामीण तीन दिनों से कैंप के विरोध में डटे हुए हैं. यहां ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भारी संख्या में ग्रामीणों के एकत्र होने की सूचना के बाद सिलगेर सीआरपीएफ कैंप पर बैकअप पार्टी भेजी गई है. मौके पर सीआरपीएफ सारकेगुड़ा, सीआरपीएफ मुरंडा, थाना आवापल्ली के जवान पहुंचे हैं. घटना स्थल पर बीजापुर एएसपी पंकज शुक्ला भी मौजूद है. इलाके की सर्चिंग जारी है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि:

बस्तर आईजी ने कहा कि अधिक संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी की वजह से स्पष्टीकरण में थोड़ी मुश्किल हो रही है जल्द ही बॉडी की शिनाख्त कर स्पष्ट कर दिया जाएगा. फिलहाल बस्तर आईजी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े