
News Edition 24: कमलनाथ सरकार में पूर्व वन मंत्री और विधायक उमंग सिंघार के बंगले पर एक 39 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। नोट में लिखा है कि तुम बहुत गुस्से वाले हो, अब कुछ सहन नहीं होता है। यह खबर फैलते ही राजीतिक गलियारों और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिछले 25 दिनों से विधायक के बंगले में रह रही महिला...
दरअसल, यह घटना कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के भोपाल शाहपुरा स्थित बी सेक्टर वाले बंगले पर हुई। एएएसपी राजेश भदौरिया ने बताया कि मृतक महिला की पहचान सोनिया भारद्वाज के रूप में की गई है। वह मूल रुप से अंबाला के बलदेव नगर की रहने वाली थी। महिला की उम्र 39 साल के आसपास बताई जा रही है। वह अक्सर यहां आकर रुकती थी। अभी वो दिल्ली से आकर पिछले 25 दिनों से विधायक के बंगले में रह रही थी। इससे पहले भी वह कई बार यहां पर आ चुकी है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा।
सुसाइड नोट में लिखा में तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर पाई आई लव यू…
पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने सुसाइड नोट में अपने बेटे आर्यन के बारे में लिखा है। मैं तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर पाई, बेटा जान दे रही हूं। आई लव यू।
इसके अलावा विधायक उमंग सिंघार के बारे में भी लिखा हुआ है। जिसमें उसने लिखा है कि उनका गुस्सा बहुत तेज है, अब सहन नहीं होता है। हालांकि किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। इस मामले में पूर्व मंत्री के भी बयान लिए जाएंगे। साथ ही साइड नोट की हैंड राइटिंग भी जांची जाएगी।
विधायक ने कहा-व मेरी अच्छी दोस्त थी
वहीं इस मामले पर विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि सोनिया मेरी अच्छी दोस्त थी, अक्सर यहां आकर ठहरती थी। में तीन से अपने विधानसभा क्षेत्र में गया हुआ था, जहां पर कोरोना पीड़ितों की मदद में लगा था। इस घटना के बाद मैं खुद हैरान हूं, आखिर उसने ऐसा क्यों किया। जैसे खबर मिली अब मैं भोपाल आ गया हूं।
Input:Asianet