इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की चेतावनी, कहा – अभी और बरसेंगे बम, ऑपरेशन पूरा नहीं हुआ..

News Edition 24 Desk: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी कार्रवाई जारी रखने का एलान किया है। उन्होंने संघर्ष के लिए हमास को दोषी ठहराते हुए कहा कि जब तक हम अंजाम तक नहीं पहुंच जाते तब तक गाजा के खिलाफ इजराइल की जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी।

देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी यह लड़ाई आतंक के खिलाफ है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि इसमें नागरिकों की जान को किसी भी प्रकार का खतरा न पैदा हो।

देश के लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संघर्ष के लिए हमें दोषी नहीं ठहराया जा सकता। हम पर हमले की शुरुआत की गई है और हम इसका जवाब देना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। हम अभी ऑपरेशन के बीच में हैं और यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक हम अंजाम पर नहीं पहुंच जाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *