सुकमा, 22 नवम्बर 2024 । प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने सुकमा प्रवास के दौरान जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 18.76 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित परियोजनाओं का लोकार्पण और 11.42 करोड़ रुपये की लागत से नए निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इस अवसर पर मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि कि इन विकास कार्यों से जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर क्षेत्र में संतुलित विकास करना और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों से कहा कि इन विकास कार्यों का पूरा लाभ उठाएं और जिले को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाएं।
विकास कार्यों के लोकार्पण में जिला खनिज संस्थान न्यास से स्वीकृत राशि 109 लाख रुपए से केरलापाल में हाईस्कूल भवन का निर्माण, जल जीवन मिशन से स्वीकृत राशि 332.53 लाख रुपए से रेट्रोफिटिग जल प्रदाय योजना बकुलाघाट के रेड्डीपाल, इडजेपाल, केरातोंग के अन्दुमपाल, पुसपाल, एर्राबोर व एकल ग्राम जल प्रदाय योजना डोलेरास, इरपा, केरातोंग किकिरपाल के तुमकपाल, मुर्रेपाल के चौपेल, पेदारास, दुब्बाटोटा के फायदागुढ़ा, गोरगुण्डा के देवरपल्ली पुनपल्ली के गोदपल्ली, मिसमा, पिन्नाभेजी, कोडरीपाल, करीगुण्डम के पुटटेपाड़, नाबार्ड से स्वीकृत राशि 162.76 लाख रुपए से आदिवासी कन्या आश्रम कोतरा, विशेष केन्द्रीय सहायता मद से स्वीकृत राशि 31.85 लाख रुपये से सहकारिता भवन एर्राबोर।
उचित मूल्य की दुकान भवन निर्माण एलमागुण्डा,पुलनपाड़ के लिए स्वीकृत राशि 23.28 लाख रुपए,05 नग नाईट लैडिंग हेलीपैड निर्माण कार्य-तुमलपाड़, रायगुडेम, मरकागुडा, गोलाकोण्डा, गोमगुडा में स्वीकृत राशि 187.40 लाख रुपए व 05 नग नाईट विजन लाइर्ट निर्माण कार्य-तुमलपाड़, रायगुडेम, मरकागुडा, गोलाकोण्डा, गोमगुडा में स्वीकृत राशि 60.85 लाख रुपए, मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि 112.42 लाख रुपए सीसी सड़क सह नाली निर्माण देवनाथपारा से बोकड़ाओडार, व सीसी सड़क सह नाली निर्माण सोनाकुकानार से दारापारा स्वीकृत राशि 100.83 लाख रुपए, अध्यक्ष निधी स्वीकृत राशि 06 लाख रुपए, कुल स्वीकृत राशि 18 करोड़ 76 लाख शामिल है।
वहीं भूमिपूजन में जिला खनिज संस्थान न्यास स्वीकृत राशि 109 लाख रुपए पोलमपल्ली में हाईस्कूल भवन का निर्माण, 100 सीटर आश्रम भवन बोडको मे स्वीकृत राशि 199.64 लाख रुपए, 100 सीटर आश्रम भवन मानकापाल स्वीकृत राशि 199.64 लाख रुपए, सामुदायिक भवन निर्माण 09 नग, ग्राम परिया, नयापारा मे स्वीकृत राशि एक करोड़ 08 हजार रुपए, आंगनबाड़ी भवन निर्माण 20 नग गट्टापाड, तुमीरगुड़ा, पिन्नाभेजी, इत्तागुड़ा, वरमलोर, मिनपा 1, जब्बागट्टा 1, वं जब्बागट्टा 2, चिन्नाबोड़केल, बडेगानगुलावा, दुरमा, कुन्देड़ 1, मिचीगुड़ा, मण्डीमरका 4, जोनागुड़ा, भीमापुरम, ढोढरा,गेडापाड़, नीलामड़गू 1, नीलामड़गू 2, अधोसंरचना मद से स्वीकृत राशि 03 करोड़ रुपए विकास कार्य सहित कुल 1142.16 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री जगन्नाथ साहू, श्री हुंगाराम मरकाम, श्री अरूण सिंह भदौरिया, श्री सन्नू कोरसा, श्री डमरू नाग, श्री विश्वराज चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, डीएफओ श्री अशोक कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र
ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु
तेता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।